स्कूल मे घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पथरिया पुलिस ने 06 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार.........
CG. Right Times news............
पथरिया - 21 अगस्त.2025 को प्रार्थी गुनाराम निर्मलकर पिता तिजउ राम निर्मलकर उम्र 42 वर्ष पता पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनोंक 20,21. अगस्त.2025 की दरम्यानी रात्रि में शासकीय प्राथमिक इग्लिस मिडियम स्कूल को चैनगेट का ताला तोडकर कक्षा में लगे 02 नग अकाई कंपनी 42 इंच एल.ई.डी.टीवी किमती 30 हजार रूपये को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 177/2025 धारा 331 (4) 305 (A) 305 (E) बीएनएस. पंजीबद्ध कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, भोजराम पटेल (भापुसे.) व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, सुश्री नवनती कौर (रा.पु.से.) तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रघुवीर लाल चन्द्रा के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का तलास किया जा रहा था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड पथरिया में पुराना टीवी. बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है कि सूचना पर बस स्टैण्ड पथरिया के पास घेराबंदी कर पकडे गए जिससे बारीकी से पुछताछ करने पर अपने साथी के साथ शासकीय प्राथमिक इग्लिस मिडियम स्कूल में लगे 02 नग एल.ई.डी. टीवी. को किमती 30 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किया है तथा चोरी कर टीवी को अपने चचेरा भाई के घर के सामने के खाली जगह में झाडी में छिपा कर रखना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से 02 नग एल.ई.डी.टीवी. किमती 30 हजार रूपये को बरामद किया गया है। तथा आरोपी प्रकाश यादव पिता परमेश्वर यादव उम्र 20 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 08 लौदापारा पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग. को दिनॉक 21.08.2025 को गिरफ्तार किया गया है पृथक से न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर भेजी गई है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा, सउनि. नरेश साहू, प्र.आर. 29 जगदीश प्रसाद कोशले, प्र.आर.257 प्रकाश साहू, आर. 332 मिथलेश सोनवानी, आर.11 लालजी आनंद की अहम भुमिका रहा है।