नेहरू युवा केन्द्र एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकिय महाविद्यालय सरगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चलाया क्लीन इंडिया अभियान दिया स्वच्छता का संदेश
मुंगेली ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मुंगेली ( सरगांव)- क्लीन इंडिया अभियान पूरे प्रदेश के साथ देशभर में 1 से 31 अक्टूबर 2021 तक चल रहा है, इसी सापेक्ष में में पथरिया ब्लॉक के नगर पंचायत सरगांव के संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सँयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता अभियान स्वयंसेवको द्वारा चलाया गया!
स्वच्छता अभियान महाविद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों में चला, जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवको व एनवाईकेएस के सदस्यों ने वेस्ट प्लास्टिक व अन्य कूड़ा-कटकर का संग्रह किया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया!
स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध जन जागरूकता का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है!
स्वयंसेवको ने साफ-सफाई कर वहाँ लोगो को अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को समझाते हुए इसका प्रयोग न करने हेतु प्रेरित किया!
इकट्ठा किये गए प्लास्टिक को बायोडिब्रेडेबल पॉलीबैग में एकत्रित कर रखा गया एवं उचित निपटान हेतु सौपा गया!
इस मौके पर सरगांव महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बहुत ही खतरनाक है इसका उचित निपटान होना जरूरी है, ऐसे जनजागरण के कार्यो के लिए समाज और युवाओ को आगे आने की जरूरत है और हम इस संदर्भ में कार्य कर रहे है!
जिसके बाद सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई,
नेहरू युवा केन्द्र जिला मुंगेली ब्लॉक पथरिया के नेशनल यूथ वालेंटियर कुशाल यादव ने कहा कि यह अभियान पूरे एक महीने तक चलने वाला है लेकिन इस जनजागृति के कार्यो को हमे साल भर 365 दिन करना है, क्लीन इंडिया के तहत यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं नेहरू युवा केन्द्र जिला मुंगेली के जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी के मार्गदर्शन पर चलाया जा रहा है!
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी अम्बस्ट, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एन के सिंह, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ एस के सिंह, डॉ अमन कुमार तोप्पो,डॉ एस के चन्देल,डॉ बाखला, अनुराधा दिवान, सन्ध्या पात्रे,रेखा शर्मा,महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद ,सांसद प्रतिनिधि निखिल कौशिक एवं समस्त महाविद्यालय के साथ सभी स्वयंसेवको के साथ छात्रों की उपस्थिति रही!