जिले में टीकाकरण हेतु 44 हजार 770 डोज उपलब्ध ..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, October 23, 2021

जिले में टीकाकरण हेतु 44 हजार 770 डोज उपलब्ध ..... देखिए खास खबर


जिले में टीकाकरण हेतु 44 हजार 770 डोज उपलब्ध


 

टीकाकरण के लिए 25 अक्टूबर से चलेगा अभियान 


विकास खण्ड लोरमी एवं पथरिया में 01 नवम्बर को प्रारंभ होगा एनआरसी


उप स्वास्थ्य केंद्रों में 03 से ज्यादा प्रसव कराने के निर्देश 


कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा 

मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट

मुंगेली //  कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।  कलेक्टर वसंत ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविशील्ड का 44 हजार 770 डोज उपलब्ध है। उन्होने कहा कि 25 अक्टूबर से टीकाकरण हेतु अभियान चलेगा। उन्होने स्वयं की सुरक्षा और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण अभियान में भागीदारी बनने का आव्हान किया। बैठक में कलेक्टर वसंत ने कोविड-19 के संबंध में टूनाॅट, एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होेने टूनाॅट, एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट लक्ष्य के अनुरूप नहीं होेने पर असंतोष व्यक्त किया और टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र (एन आर सी) की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र की भांति विकास खण्ड लोरमी और पथरिया में भी पोषण पुर्नवास केंद्र का संचालन किया जाएगा। उन्होने  राज्योत्सव 01 नवम्बर को  विकास खण्ड लोरमी और पथरिया में पोषण पुर्नवास केंद्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस संबंध में उन्होने पोषण पुर्नवास केंद्र में स्टाॅफ आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।  बैठक में कलेक्टर वसंत ने संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में 03 से ज्यादा प्रसव कराने के निर्देश दिये। उन्होने उप स्वास्थ्य केंद्रो में 03 से कम प्रसव कराने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की चेतवानी दी। बैठक में उन्होने जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा की और उन्होने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा करते हुए पात्रता रखने वाले लोगों का प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को यथा शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शिशु मृत्यु अंकेक्षण का कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जननी सुरक्षा योजना सहित जिला चिकित्सालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को  एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने गर्भवती माताओं का पंजीयन, शिशु पंजीयन, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, मलेरिया नियंत्रण, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना (चिरायु योजना), 102 महतारी एम्बुलेंस और 108 एम्बुलेंस का संचालन, नर्सिग होम एक्ट, हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर, टेस्टिंग लैब में जाॅच की प्रकार और चिकित्सालयों में दवाईयों की उपलब्धता और मरीजों को दवाईयों की निःशुल्क वितरण आदि की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण एवं नियमानुसार स्वीकृति आदेश के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गठित जिला स्तरीय समिति को नियमानुसार स्वीकृति आदेश जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक,  जिला आयुर्वेद अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, समस्त विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी और सभी विकास खण्ड के कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।


Pages