आजादी का अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव योजना एवं पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के अंतर्गत 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता शिविर के तहत जिला मुंगेली के 712 गांव में प्रचार-प्रसार हेतु पैनल अधिवक्ता, पीएलव्ही एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया जाकर प्रत्येक गांव तक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर से हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने बताया कि प्रभात फेरी जिला न्याय मुंगेली से प्रारंभ होकर ग्राम करही ग्राम तक भ्रमण कर वापस जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर पहुॅचा और रैली का समापन हुआ। तत्पश्चात् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिन्हा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को डायरी एवं पेन प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय मुंगेली के न्यायाधीशगण उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने आभार व्यक्त किया।