गोठान से साकार हो रहा है स्वरोजगार की सपने
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली // राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत जिले के जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम सावा के आश्रित ग्राम लोहदा में स्थापित गोठान से स्वरोजगार के सपने साकार हो रहा है। इस गोठान ने न ही सिर्फ राज्य शासन की इस योजना को स्वरूप दिया, बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यहां की महिला स्व सहायता समूहों द्वारा 7 हजार 118 किलो ग्राम जाली तार निर्माण कर 04 लाख 62 हजार 670 रूपये में बिक्री किया गया। इसी तरह 118 किलो ग्राम केचुआ उत्पादन कर 59 हजार रूपये में विक्रय, 370.20 किलो ग्राम वर्मी खाद का उत्पादन कर 3 हजार 702 रूपये में विक्रय, हरी-धनियां मेथी तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों (गंवार फल्ली, भिंडी, लौकी ) आदि का उत्पादन कर मासिक विक्रय लगभग 10 हजार रूपये साथ ही महिला स्व सहायता समूहों ने मछली के बीज से मछली उत्पादन की ओर कदम बढ़ा कर आय के साधनों में वृद्धि किया है। इसी तरह यहां स्थित सीपीटी, कोटना, चबूतरा, पानी टंकी, वर्मी टंकी, नाडेप टंकी, मल्टी एक्टिविटी सेंटर, जाली फेंसिंग, शौचालय, पानी के लिए बोर एवं चरवाहा कक्ष गौठान का निर्माण आदि कार्य गोठान को मूल रूप दे रहे है। गौठान में कराए गए वृक्षारोपण से यहां का वातावरण मनमोहक व हरा भरा दिखाई पड़ रहा है। ग्रामवासी गर्व के साथ अपने पशुओं को गौठान में भेजते है। इस मनमोहक गौठान ने ग्राम लोहदा ग्राम पंचायत सांवा को राज्य स्तर पर एक नयी पहचान दी।