मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021
तीसरे दिन आज शतरंज एवं सिलंबम की हुई प्रतियोगिता
मुंगेली // जिला मुख्यालय मुंगेली में 26 अक्टूबर से 04 दिवसीय 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी संभाग के प्रतिभागी भाग ले रहे है। 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शहीद वीर धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम (बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला) मुंगेली, सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मुुंगेली, पं. शिवकुमार पाठक सभा भवन बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला मुंगेली, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पेण्डाराकापा मुंगेली में आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज पं. शिवकुमार पाठक सभा भवन बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला मुंगेली में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे 14 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर 19 अंक के साथ प्रथम, दुर्ग 16 अंक के साथ द्वितीय एवं बस्तर 15.5 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह बालक 17 वर्ष में दुर्ग 17 अंक के साथ प्रथम, रायपुर 14 अंक के साथ द्वितीय एवं सरगुजा 13.5 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। बालक 19 वर्ष में रायपुर 21 अंक के साथ प्रथम, बिलासपुर 17 अंक के साथ द्वितीय एवं दुर्ग 15 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बालिका वर्ग में 14 वर्ष में दुर्ग 20 अंक के साथ प्रथम, बिलासपुर 20 अंक के साथ द्वितीय एवं बस्तर 11 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। बालिका 17 वर्ष में बिलासपुर 17.5 अंक के साथ प्रथम, रायपुर 17.5 अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं दुर्ग 15 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। बालिका 19 वर्ष रायपुर 18 अंक के साथ प्रथम, दुर्ग 16.5 अंक के साथ द्वितीय एवं बिलासपुर 16.5 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार सिलंबम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पेंडाराकापा में किया गया। जिसमे 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय एवं बस्तर तृतीय स्थान पर रहा। 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम रायपुर द्वितीय एवं बस्तर तृतीय स्थान पर रहा। 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर प्रथम बिलासपुर द्वितीय एवं बस्तर तृतीय स्थान पर रहा। 17 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय एवं दुर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं बस्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय एवं सरगुजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही मेडल प्रदान किया गया और आगे की प्रतिस्पर्धा हेतु उनका उत्साहवर्धन किया गया।