फिंगेश्वर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद सफीक का हुआ जमकर स्वागत एवं भुपेश सरकार की अनेको योजनाओं की दी जानकारी... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, October 3, 2021

फिंगेश्वर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद सफीक का हुआ जमकर स्वागत एवं भुपेश सरकार की अनेको योजनाओं की दी जानकारी... देखिए खास खबर

 गरियाबंद से महेंद्र भारती की ख़ास रिपोर्ट



फिंगेश्वर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद सफीक का हुआ जमकर स्वागत एवं भुपेश सरकार की अनेको योजनाओं की दी जानकारी




गरियाबंद/फिंगेश्वर :–छ.ग.प्रदेश अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ काग्रेंस नेता मोहम्मद सफीक अपने निजी कार्य से फिंगेश्वर आये थे,जहाँ PWD रेस्टहाउस मे रूककर काग्रेंस कार्यकताओं से मुलाक़ात किये,सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधन किया,काग्रेंस कार्यकताओं ने मोहम्मद सफीक का जोरदार स्वागत किया एवं सभी काग्रेंस कार्यकताओं से कहा कि -भूपेश सरकार का योजनाओं को आम लोगों तक पहुचाये एवं जानकारी देवे जागरूक करें,भूपेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी गोधन न्याय योजना के तहत धान मे 9000/-रूपये प्रति राशि, भूमिहीन मजदूरों को इसी वर्ष से 6000/-रूपये सम्मान राशि दिया जावेगा, तेदूपत्ता संग्रहको 4000/-प्रति मानक बोरा दिया जा रहा है, किसानों का कर्ज माफ किया, स्वसहायता समूहो का 12770/-हजार करोड़़ कर्ज माफ किया, अब हर ग्राम पंचायत मे राजीव गांधी मितान योजना लागू किया जावेगा, ये योजनाओं का बखान काग्रेंस कार्यकताओं से किया, इसे आम–लोगों तक जानकारी देने के लिए कहा-इस अवसर पर नेतराम डहरिया, पुरानिक कुर्रे,राजरिषि टंडन, दुलिचंद साहु, टीकम सिन्हा, राजा माण्डले,तरूण यादव, नंद कुमार पटेल उपस्थित थे !








Pages