राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथरिया का विजयादशमी उत्सव सम्पन्न, निकला पथ संचलन, जगह जगह नगरवासियों ने किया स्वागत!
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
पथरिया- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड पथरिया ने प्रति वर्ष के अनुसार विजयादशमी का उत्सव मनाया, जिसमें नगर में गणवेशधारी 120 से अधिक स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन मुख्य मार्ग होते हुए निकाला गया, व शस्त्र पूजा भी किया गया, जिसमें अध्यक्षता सहायक प्राध्यापक सोनकर कॉलेज के दिलीप कुमार सोनवानी ने की वही मुख्य वक्ता गौ सेवा सवर्धन बिलासपुर विभाग प्रमुख धनेश साहू रहे,
पथ संचलन में स्वयंसेवको का नगरवासियों ने अपने निवास स्थान व मुख्य सार्वजनिक स्थानों में फूल मालाओं के वर्षा कर स्वागत किया, यह उत्सव नगर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुवा, इस अवसर मुख्य वक्ता धनेश साहू स्वयंसेवको एवं नागरिको को सम्बोधित करते कहा कि संघ के स्थापना काल से ही देश मे हिन्दुओ को संगठन करने के लिए हुआ है और हम लगातार, देशहित और सामाजिक मुद्दों के लिए कार्य कर रहे है, उन्होंने संघ के 6 उत्सव के बारे बताया और 96 वर्षो की यात्रा विषय मे प्रकाश डाला और कहा कि संघ सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करता है, जहा कभी भी देश मे संकट और आपदाएं आती है संघ सदैव खड़ा रहता है, उत्सव की अध्यक्षता कर रहे सहायक प्राध्यापक दिलीप सोनवानी ने भी स्वयंसेवको को संबोधित किया और विजयादशमी उत्सव की शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर खण्ड संघ चालक मनीष मिश्रा, पथरिया खण्ड कार्यवाह बहोरन वर्मा, सह कार्यवाह प्रवीण वर्मा के साथ समस्त स्वयंसेवको के साथ, नारीशक्ति की भी उपस्थिति रही!