मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी मुंगेली जिले वासियों को 215 करोड़ 81लाख 44 हजार की दी बड़ी सौगात..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, October 3, 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी मुंगेली जिले वासियों को 215 करोड़ 81लाख 44 हजार की दी बड़ी सौगात..... देखिए खास खबर

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी मुंगेली जिले वासियों को 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपए का मिली  सौगात.....




मुंगेली। रिपोर्टर देवचरण जोशी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर मुंगेली पँहुचे साथ मे कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार मौजूद रहे भूपेश बघेल के पहुचने पर कांग्रेसियो ने हेलीपेड में गर्मजोशी से स्वागत किया वही जहां किसान सम्मेलन में भाग लिए और श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपये का जिले में विभिन्न कार्यो के लिए शिलान्यास एवं लोकार्पण किये साथ ही जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में काम कर रही है ।वही सरकार की समीक्षा की बात कही । वही किसान सम्मेलन पर आए प्रमुख मुद्दे पर बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एथेनॉल निर्माण से किसानों की आर्थिक आय मजबूत होगी जिसको लेकर केंद्र सरकार दोहरा रवैया अपना रही है लेकिन भारत सरकार पीड़ी के लिए अनुमति नही दे रही है वही किसानों के सहकारी बैंक की हालत की जिम्मेदार पूर्वर्तीय सरकार है। मुंगेली जिले को 215 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपये का सौगात दिया है जिइनमें 58 करोड़ 33 लाख 67 हजार रूपये के 374 कार्यो का लोकार्पण और 157 करोड़ 47 लाख 77 हजार रूपये के 363 कार्यो का शिलान्यास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला मुख्यालय मुंगेली में 12 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल, 15 करोड़ 27 लाख 35 हजार रूपये के 354 निर्माण कार्य, 18 करोड़ 43 लाख 58 हजार रूपये की छपरवा से झिरियां सड़क मार्ग, 26 लाख 64 हजार रूपये के उप स्वास्थ्य केंद्र फुलझर, 02 करोड़ 13 लाख 15 हजार रूपये की शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन सेतगंगा, 86 लाख 14 हजार रूपये की उप पंजीयक कार्यालय भवन, 10 करोड़ 07 लाख 14 हजार रूपये की विभिन्न निर्माण कार्य, ग्राम बरेला में 31 करोड़ 61 लाख रूपये की निर्मित मिनी स्टेडियम और 51 लाख रूपये की राशि से निर्मित रैन बसेरा सहित अन्य कार्यो का लोकार्पण किये।

इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल 02 करोड़ 55 लाख 20 हजार रूपये की राशि से निर्मित होने वाले 20 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन, विकास खण्ड लोरमी एवं पथरिया में 06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, 01 करोड़ रूपये की लागत से स्वामी आत्मानंद बी.आर साव हिन्दी माध्यम स्कूल, जिला मुख्यालय मुंगेली में 03 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आडिटोरियम 01 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का शिलान्यास किये। इसी प्रकार 47 करोड़ 72 लाख 01 हजार रूपये की रेट्रोफिटिंग एवं एकल ग्राम योजना के तहत नल जल कार्य, 30 करोड़ 21 लाख 21 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम खाम्ही से ग्राम खुड़िया मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन और 02 करोड़ 07 लाख 72 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मुंगेली से नांदघाट सड़क मार्ग सहित अन्य कार्यो का भूमिपूजन किये

वही जिले वासियो की मांग पर जरहगांव को प्रमुख रूप से तहसील बनाने की घोषणा किया साथ ही डिंडोरी को कॉपरेटिव बैंक और मुंगेली में गर्ल्स कॉलेज तथा पथरिया में पालटेक्निक कॉलेज की घोषणा करते हुए सौगात दिया है वही इस अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे ।


Pages