जिले के 18 वर्ष 45 वर्ष आयु समूह के बैगा आदिवासी हितग्राहियों को दी जाएगी कौशल प्रशिक्षण
31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली / जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले के 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के बैगा आदिवासी हितग्राहियों का कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर जनरल, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सालूशन एवं डोमोस्टिक डाॅटा एंट्री आॅपरेटर का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु 31 इच्छुक बैगा आदिवासी हितग्राहियों से 31 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज जमकोर में जमा कर सकते है। पलम्बर जनरल कोर्स में प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं उत्तीर्ण, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन एवं डोमोस्टिक डाॅटा एंट्री आॅपरेटर कोर्स में प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सालूशन कोर्स में प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण आदिवासी विकास विभाग की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना एवं विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत दी जाएगी। प्रशिक्षण मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जारी नवीन गाईड लाईन के अनुरूप जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज जमकोर द्वारा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भूपेन्द्र देवांगन मोबाईल नंबर 9907782001 और शीतल देवांगन मोबाईल नंबर 9770838224 से संपर्क किया जा सकता है।