ग्रामीणों को डायरिया के प्रति किया जा रहा जागरूक.....देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, July 16, 2025

ग्रामीणों को डायरिया के प्रति किया जा रहा जागरूक.....देखिए खास खबर......

ग्रामीणों को डायरिया के प्रति किया जा रहा जागरूक........  

CG Right times news..........

पथरिया - डायरिया की रोकथाम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग द्वारा 20 जून से 31 जुलाई तक स्टाप डायरिया कैम्पेन  अभियान चलाया जा रहा है  जिसमे ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चो को डायरिया के  रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है 

बरसात के आते ही डायरिया  जैसी गम्भीर बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है  मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राना के मार्गदर्शन में  20 जून से 31 जुलाई तक  स्टाप डायरिया कैम्पेन  अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छ गांव शुद्ध जल- बेहतर कल पर केंद्रित इस मुहीम में  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर डायरिया के बचाव के संबध में अवगत कराया जा रहा है उन्हें बताया जा रहा है की   दूषित जल, गंदगी और अस्वच्छ खानपान से डायरिया फैलता है। इसके लिए लोगों को हमेशा उबला या फिल्टर किया गया पानी पिए , खुले में शौच न करने और भोजन को ढककर रखने की सलाह दी जा रही है  वही जीवाणु परिक्षण के लिए  ग्रामीणों को एच 2 एस वाइल्स का वितरण किया जा रहा है   इस अभियान में  सक्रिय महिला संगठन की सदस्य , जल बहनी एवं ग्रामीण बढ़चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभा रहे है।


Pages