युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प..... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, July 16, 2025

युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प..... देखिए खास खबर......

 युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प........


CG. Right Times news.........

पथरिया - ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलखुरी में मंगलवार की सुबह कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के युवाओं ने तालाब की मेड़ और सड़क किनारे पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया,जिसमें करंज,गुलमोहर,कदम,नीम व अन्य पौधे शामिल रहा।सामाजिक कार्यकर्ता,सुरेश कुमार राजपूत ने पौधारोपण के प्रति संदेश देते हुए कहा कि पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है।आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता।आक्सीजन तो हम बिना किसी रूकावट के लेते हैं तो फिर पौधरोपण के प्रति उदासीनता क्यों ? यदि समय रहते हम नहीं चेते तो बहुत देर हो जाएगी।प्रकृति ने मानव को मुफ्त में आक्सीजन समेत अनेक उपहार देती है। 


मानव भाग-दौड़ की आपाधापी में पेड़-पौधों की महत्ता को ऐसे भूला देता जैसे उसके जीवन में पेड़-पौधों का कोई महत्व ही नहीं है। मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा।पौधों को खुद रोपने के लिए तत्पर हों और आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें। जब तक जन-जन में जागरुकता नहीं आएगी हम सभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे।उठिए,तत्पर रहिए और पौधरोपण के नेक कार्य के लिए कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर हरिकिशन राजपूत,दुर्गेश कुमार राजपूत,साहिल राजपूत,रीना यादव,रामेश्वरी और राजू बंजारे की अहम भूमिका रहीं।


Pages