कलिंगा विश्वविद्यालय ने शिक्षक जितेंद्र गेंदले को राज्यपाल पुरस्कृत से किया सम्मानित..........
CG. Right Times news.........
पथरिया- शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य,समर्पण,नवाचार एवं ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए! लगातार नवोदय,एकलव्य एवं उत्कर्ष परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए ख्याति प्राप्त राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक जितेन्द्र गेंदले को कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में उपस्थित आर्यवीर आर्य (गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव) एवं डॉ संदीप गांधी (कुल सचिव कलिंगा विश्वविद्यालय) द्वारा साल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर संदीप गांधी द्वारा कलिंगा विश्वविद्यालय के विकास यात्रा की झलक प्रस्तुत की गई इसमें इन्होंने 2013 से अब तक विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां के बारे में जानकारी प्रदान की इसके उपरांत आर्यवीर आर्य संस्थापक एवं महासचिव गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के शिक्षकों से आह्ववान किया कि शिक्षक छत्तीसगढ़ के शैक्षिक विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में इसी तरह अपना तन मन धन लगाए रखें। अपने अनुभव को साझा करते हुए राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक जितेंद्र गेंदले ने कलिंगा विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया।