विद्यार्थियों को अपनी तैयारी पर भरोसा रखें-परिणाम अच्छे मिलेंगे:- सुरेश कुमार राजपूत.............
CG. Right times news.............
छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुवात हो रही हैं,जबकि कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2025 से शुरू होंगी। जिसको लेकर ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा, सामाजिक कार्यकर्ता,शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रही सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और शांत मन से परीक्षा दे।परीक्षा केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है,बल्कि यह एक अवसर है अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का।सभी विद्यार्थी परीक्षा हॉल में तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे,युवा ने सभी प्रश्न को समय रहते हल करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही सभी विषयों को अच्छी तरह से कवर करें और कठिन विषयों को पहले ही प्राथमिकता दें,उन्हें आसान विषयों के साथ मिलाकर संतुलित अध्ययन करें,बोर्ड परीक्षा में परिणाम अच्छे मिलेंगे।