उपार्जन केंद्रों में धान उठाव नहीं होने पर खरीदी व्यवस्था हो रही प्रभावित
CG. Right Times news...........
मुंगेली -छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के बाद धान का उठाव काफी कम मात्रा में हुआ है! धान खरीदी केंद्रों से धान उठाओ नहीं होने के चलते बिगड़ी व्यवस्था खरीदी प्रभारीयो का बना सर दर्द अब उपार्जन केंद्रों में धान रखने के लिए जगह भी कम पड़ रही है।
पथरिया क्षेत्र के अंतर्गत सिलतरा उपार्जन केंद्र में खरीदी प्रभारी को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चले की सिलतरा उपार्जन केंद्र में अब तक का लगभग 65604.80 क्विंटल की खरीदी हो चुकी है जिसमें से 19200 संग्रहण केंद्रों के द्वारा उठाव किया गया है वही 15769 क्विंटल मिलर को जारी किया गया है वर्तमान में अभी लगभग 30.000 क्विंटल केंद्रों में पड़ा है और अभी धान खरीदी जारी है फड़ में चलने तक की जगह नहीं है ऐसे में खरीदी प्रभारी के ऊपर समस्या बनी हुई है। जिसके चलते धान खरीदी प्रभावित हो रही है वही खरीदी प्रभारी राजेंद्र पठारे ने बताया कि यहां हर रोज लिमिट अनुसार रोज की खरीदी करना होता है साथ ही प्रतिदिन एक गाड़ी दो गाड़ी लगता है। उसमें भी रोज का जो खरीदी होता है उसी का ही उठाओ नहीं हो पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पानी की व्यवस्था नहीं है। धान बेचने वाले किसानों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना होता है। उन्होंने मोटर पंप की भी मांग की गई है।
पथरिया एसडीएम बी ठाकुर ने कहा*...
पथरिया अनुविभागीय अधिकारी बी. आर. ठाकुर ने बताया की अभी सभी मिलर एवं संग्रहण केंद्रों को निर्देशित किया गया है जहां-जहां का डिमांड कटी है वहां का उठाव कर रहे हैं। सिलतरा अभी हर रोज उठाव हो रहा है। और यदि धान खरीदने में परेशानी आती है तो है। वहां विकल्पित जगह है वहां के विकल्पित जगह गौठान को चयनित करके धान खरीदी कर सकते हैं। इसके लिए विशेष पटवारी को बोला गया है।