रामबोड़ कुसुम प्लांट में चला लगभग 40 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन मलबे से निकाले 3 शव...... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, January 10, 2025

रामबोड़ कुसुम प्लांट में चला लगभग 40 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन मलबे से निकाले 3 शव...... देखिए खास खबर......

 रामबोड़ कुसुम प्लांट में चला लगभग 40 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन मलबे से निकाले 3 शव...........


CG. Right Times news..........

मुंगेली - सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में साइलो हटाने के पश्चात कलेक्टर श्री राहुल देव, एसपी  श्री भोजराम पटेल की उपस्थिति में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, की टीम द्वारा पूरी रात कठिन एवं चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।


 लगभग 40 घंटे चले इस ऑपरेशन में राखड़ के मलबे में फंसे 03 शव को निकाल लिया गया है। मृतकों में अवधेश कश्यप,, पिता निखादराम कश्यप निवासी तागा जांजगीर चांपा, प्रकाश यादव पिता, परदेशी यादव निवासी अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू पिता, काशीनाथ साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया है।


Pages