शहीद भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था :-सुरेश कुमार राजपूत
CG. Right Times news...........
पथरिया - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा और राष्ट्रीय नायक शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी का स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के युवाओं ने 117 वीं जयंती मनाया।सर्वप्रथम युवाओं ने शहीद भगत सिंह जी की छायाचित्र में धूप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष डुकेश साहू ने शहीद भगत सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह जी का नाम भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है।भगत सिंह ने अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ,उनकी देशभक्ति की शौर्य की गाथा हमेशा अमरत्व रहने की बात कही।साथ ही ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा,सामाजिक कार्यकर्ता, वीरांगना अवंतीबाई लोधी शासकीय महाविद्यालय
पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने कहा कि शहीद भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था और इंकलाब-जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए अंग्रेजों ने उनकी सांसें तो थाम दी,लेकिन उनके बलिदान के बाद पूरे देश में विद्रोह की आग तेज हो गई।सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है...आजादी के 77 साल बाद आज भी भगत सिंह का ये नारा युवाओं में देशभक्ति का जुनून भर देता है।उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता के लिए न्योछावर कर दिया।आज भी भगत सिंह के बलिदान को याद कर आंखें नम हो जाती हैं और देशभक्ति जाग उठती है। उनकी शौर्यता आज भी लाखों युवाओं का प्रेरणा स्रोत हैं।इस अवसर पर दीपक साहू, नितेश कुमार राजपूत, दीपक यादव, नागेंद्र गंधर्व, शिवम यादव,शिवकुमार साहू और चेतन साहू मौजूद रहे।