स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए सच्चे आदर्श और मार्ग दर्शक - सुरेश राजपूत..
CG. Right times news........
पथरिया - ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के युवाओं ने भारतीय संस्कृति के ध्वजावाहक स्वामी विवेकानंद जी की 122 वीं पुण्यतिथि मनाया।सर्वप्रथम युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र में धूप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष डूकेश साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी अपने जीवन के दो वर्ष रायपुर में बिताए थे,वह हम सबके लिए गर्व की विषय होनी कि बात कहीं।
ग्राम पंचायत बेलखुरी के यूवा, सामाजिक कार्यकर्ता,शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के लिए कहा था - उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए। वे युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे।उनके लिए युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत है।स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के सच्चे आदर्श और मार्गदर्शक भी होने की बात कहीं।वही यूथ क्लब के सचिव दौलत सिंह राजपूत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। स्वामी विवेकानंद जी अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने पूरी दुनिया में अपने ओजस्वी तथा सारगर्भित भाषण से संपूर्ण विश्व में वेदांत दर्शन कर भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित किया। उनकी शिक्षा आज भी युवाओं के प्रासंगिक और अनुकरणीय है।इस अवसर गौकरण यादव,नितेश कुमार राजपूत,रामाशंकर राजपूत,शिवम् राजपूत, शिवचरण साहू,राजेश्वर साहू,सूर्यप्रताप यादव,प्रमोद यादव,परमेश्वर यादव,चिंताराम साहू अन्य मौजूद रहे।