सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली / कोराना-19 संक्रमण कीे बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में आज एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान का संचालन किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विकासखण्ड पथरिया के सल्फा टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए छुटे हुए लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की और द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए छुटे हुए लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित एवं प्रभावी है। उन्होंने द्वितीय डोज के लिए शेष बचे पात्र लोगों को भी कोविड-19 टीकाकरण के लिए समझाईश दी।