मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई राज्य से आएंगे प्रतिभागि
रायपुर-गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी को ओर से रायपुर के राज टाकीज के सामने शहीद स्मारक भवन में 27 फरवरी (रविवार ) को सुबह 10 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के राष्ट्रस्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे भाग लेने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य से निवासरत सतनामी समाज को नवयुगल प्रतिभागी पहुंच रहे है जो अपने लिए मनचाहा जीवन साथी पसंद कर सकेंगे आयोजिन समिति के अध्यक्ष के पी खांडे एवम प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम दिवस 27 फरवरी को मनपसंद जीवन साथी की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं के लिए सुबह 09 बजे से पंजीयन की विशेष सुविधा शहिद स्मार्क भवन में उपलब्ध रहेगी कार्यक्रम में समाज के विधवा विधुर परित्यक्ता व वैध तलाक सुदा प्राप्त महिला पुरूष भी पुनर्विवाह के लिए अपना पंजीयन करवा सकते है कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए भोजन चाय नास्ता व्यवस्था रहेगी यह जानकारी मुंगेली कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा और चेतन चंदेल प्रवक्ता कार्यक्रम आयोजन समिति ने दी।