मुंगेली थाना सिटी कोतवाली ने गांजा विक्रेता को किया गिरफ्तार .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, February 23, 2022

मुंगेली थाना सिटी कोतवाली ने गांजा विक्रेता को किया गिरफ्तार .... देखिए खास खबर

 मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की खास रिपोर्ट




मुंगेली-मुंगेली पुलिस अधीक्षक डी आर अंचला ने के कुसल मार्गदर्शन में थाना मुंगेली ने नशे के सौदागर गांजा विक्रेता को किया गिरफ्तार ज्ञात हो कि मुंगेली क्षेत्र में इन दिनों लगातार गांजा के सौदागरो के पतासाजी पुलिस द्वारा सतत की जा रही थी और आज दिनांक 22 .02 .2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर केशवपुर तिलक वार्ड मुंगेली में करन लहरे पिता सुजीत लहरे उम्र 22 वर्ष निवासी केसवपुर को अपने पैन गुटखा के ठेला में अवैध रूप से गांजा (मादक पदार्थ) 250 ग्राम बिक्री करने हेतु रखा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपी के पास से गांजा विक्रय करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही पाए जाने से आरोपी करन लहरे को हिरासत में लेकर थाना सिटीकोतवाली लाया गया आरोपी करन लहरे के खिलाफ थाना सिटीकोतवाली में अप.क्र 123 /2022 धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस.एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार जाकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी संजीव ठाकुर उप निरीक्षक शिवकुमार कोसरिया उप निरीक्षक सनत मिरी मनोज सिंह भगवात साहू सुमरन खांडे जितेन्द्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।


Pages