बरात में चाकू बाजी करने वाले 3 नाबालिक सहित सात आरोपी पर लगा धारा 307 गए जेल.. देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, February 23, 2022

बरात में चाकू बाजी करने वाले 3 नाबालिक सहित सात आरोपी पर लगा धारा 307 गए जेल.. देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट



पथरिया- क्षेत्र के ग्राम पड़रियाझाफ में बीती रात बराती के रूप में आये चकरभाठा के चकुबाजो को सकेत चौकी पुलिस ने दूसरे ही दिन बुधवार को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी ।गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में तीन नाबालिक है वही चार आरोपी मनीष निषाद पिता रमेश निषाद 22 वर्ष , रमेश नेताम पिता सलिक नेताम उम्र 22 वर्ष , अनिल साहू उम्र 22 वर्ष , पिंटू यादव पिता नरेश यादव उम्र 19 वर्ष को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर मुंगेली उपजेल भेज दिया गया है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए थे जिसे रात से ही खोजा जा रहा था तभी मुखबिर से आरोपियों के लोकेशन की सूचना मिली और पुलिस की टीम ने भाटापारा बस्ती चकरभाठा से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों ने ही अन्य साथियों की जानकारी दी ।ज्ञात हो मंगलवार शाम 7 से आठ बजे के बीच पथरिया क्षेत्र के ग्राम पड़रियाझाप में ग्रामीण रामसिंह मरावी के घर चकरभाठा से बारात आया हुआ था निसमे से कुछ बरातियों के द्वारा नाचने को लेकर विवाद पर अश्लील गालियां देना शुरू कर दिए जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया जिसे लेकर हुआ उस समय विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जब आरोपी युवकों ने चाकू बाजी करते हुए ग्राम के सात युवाओ को गम्भीर रूप से घायल करते हुए लहू लुहान कर दिया ।फिलहाल सभी घायल ग्रामीणों का इलाज बिलासपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है ।बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनका बयान दर्ज किया और उन पर आईपीसी की धारा 307 लगाकर न्यायिक रिमांड पर जेल व्हेज दिया ।पुलिस की सक्रियता से दूसरे दिन ही आरोपियों के धरे जाने से ग्रामीणों के मन मे में सुरक्षा का।भाव जागा है और ग्रामीण सकेत एवम पथरिया पुलिस की प्रशंसा कर रही है ।


सीएम मालाकार थाना प्रभारी पथरिया-

चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है आरोपियों के।ऊपर धारा 307 की कार्यवाही की गई है ।


Pages