आबकारी एवं पुलिस विभाग का अवैध शराब बनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी...... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, January 8, 2022

आबकारी एवं पुलिस विभाग का अवैध शराब बनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी...... देखिए खास खबर

 आबकारी एवं पुलिस विभाग का संयुक्त कैम्प , अवैध शराब बनाने वालों पर  नकैल कसने की तैयारी


CG right time news

मुंगेली . कलेक्टर  अजीत वसंत एवं एसपी  डीआर आंचला के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण का अभियान जारी है । इसी तारतम्य में दिनांक 8/1/22 को अवैध महुआ शराब का गढ़ माने जाने वाले ग्राम आछीडोंगरी (तहसील लोरमी) में नारी जागरण समिति की पहल पर आबकारी एवं पुलिस विभाग का संयुक्त शिविर लगाया गया। शिविर में समिति के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जनवरी को ग्रामसभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया जावेगा कि गांव में जो भी व्यक्ति अवैध शराब बनाता है उस पर ₹51हजार एवं महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पर ₹11हजार का अर्थदंड लगाया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि अपराधियों में सुधार न हो तो उन्हें जिला बदर करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला, जिला आबकारी अधिकारी रामकृष्ण मिश्रा, एसडीएम लोरमी मेनका प्रधान , उपपुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही, जिला पंचायत सदस्य रानू केसरवानी , सरपंच रुकमणी सोनवानी , नारी जागरण समिति की अध्यक्ष शिरोमणि साहू ने अपना उदबोधन दिया । आबकारी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। महिलाओं द्वारा इस अवसर पर नशे के विरुद्ध रैली भी निकाली गई ।ज्ञात हो कि आछीडोंगरी ग्राम अवैध शराब की दृष्टि से अति संवेदनशील है जहां पूर्व में छापे के दौरान आबकारी विभाग के दल एवं वाहन पर हिंसक हमला भी आरोपियों द्वारा किया जा चुका है 




Pages