मल्हार पुलिस जन जागरूकता को लेकर सडक पर उतरी बांटे मास्क.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, January 6, 2022

मल्हार पुलिस जन जागरूकता को लेकर सडक पर उतरी बांटे मास्क.... देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट


मस्तुरी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मल्हार पुलिस चौकी के प्रभारी शंकर गोस्वामी पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतरे। चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी ने बिना मास्क सडकों,बाजारों में घूम रहे व्यक्तियों को मास्क बांटे। साथ ही बाजार और दुकानों पर शारीरिक दूरी के पालन के प्रति सबको जागरूक किया। साथ ही पुलिस ने जन जागरूकता पदयात्रा रैली भी निकाली।


पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही मल्हार और आसपास के क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने लगे हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस भी कोविड नियमों के पालन को लेकर नगरवासियों को जागरूक कर रही है। गुरुवार को मल्हार चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी और ऊनके टीम ने नगर में जन जागरूकता पदयात्रा रैली निकाली। रैली नगर पंचायत मल्हार के प्रवेश द्वार शुरू होकर मेनरोड होते हुए मेला चौक से डिडिनेश्वरी मंदिर नैय्या पार पर संपन्न हुई। इस दौरान मेन रोड समेत बाजारों में बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों को कोविड नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। साथ ही इन्हें मास्क भी दिए। चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनजागरुकता पदयात्रा रैली का आयोजन किया गया था।


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मल्हार चौकी पुलिस ने जन जागरूकता रैली निकाली। पदयात्रा में पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव की जानकारी दी।


Pages