मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा बरामद आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
CG right times news
बलौदा बाजार - पलारी अंतर्गत सुन्दरावण मे आरोपी गर्डविन् सोनावानी के HF डीलक्स वाहन क्रमांक CG22R5806 द्वारा परिवहन की जा रही 3 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा बरामद कर जब्त की गयी आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59( क), 36 के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।