सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
05 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 2022
मुंगेली // हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 05 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 05 जनवरी से 09 जनवरी 2022 तक किया गया है। 05 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव में कई बड़े आयोजन भी मुंगेली देवांगन समाज द्वारा किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के हुनर प्रतिभाओं को भी इस बार मौका दिया जाएगा। देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने बताया कि छत्तीसगढ़ देवांगन समाज में प्रतिभागियों की कमी नहीं है। इन्हें पहचानने व आगे बढ़ाने के लिए मुंगेली देवांगन समाज द्वारा हुनर प्रतिभागियों को अवसर दिया जा रहा है। जिससे वे भविष्य में समाज को नई पहचान दे सकें। महोत्सव में अपना टेलेंट दिखाने एवं रूचि रखने वाले समाज के सदस्य बलराम देवांगन मोबाईल नम्बर 7566412234 से संपर्क कर सकते है।