मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की खास रिपोर्ट
लोरमी/ जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज आबकारी विभाग द्वारा जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत एक युवक को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोरमी ब्लॉक के लालपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मानिकपुर में रिन्कू पिता उत्तरा कुमार उम्र 25 वर्ष द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बेचा जा रहा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए युवक से 15 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जब्त किया गया। साथ ही आबकारी एक्ट 34(2) 59 (क)के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाख़िल किया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक उत्तम बुद्ध भारद्वाज, आरक्षक वीरभद्र जायसवाल, आरक्षक जयेंद्र नंदगौरी, संभु बर्मन, बिंदिया राजपूत का विशेष योगदान रहा।