सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
रायगढ़ -तमनार के डोलनारा में संचालित अडानी माइंस की मनमानी से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान मुख्य मार्ग को बंद कर दिया जाता है यह मार्ग रोडोपाली से मिलुपरा जाने का इकलौता मार्ग है जिससे आवागमन करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ब्लास्टिंग के दौरान पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहता है लोगो को अपनी दैनिक कार्यो को लेकर आना जाना करना पड़ता है परंतु उक्त मार्ग में ब्लास्टिंग होने के कारण आना जाना दूभर हो गया है जबकि उक्त मार्ग शासकीय मार्ग है इसके बावजूद कम्पनी द्वारा सड़क के दोनों तरफ को काटकर कब्जा कर संकीर्ण मार्ग बना दिया गया है जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और साथ ही मार्ग को बाधित करने से मार्ग में जा रहे एम्बुलेंस में गम्भीर मरीजो के लिए मौत का कारण बन सकती है बहरहाल अब देखना ये होगा कि आला अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करती है।