करगीकला हाई स्कूल मे हुए जाति हिंसा सतनाम यूथ फोर्स छत्तीसगढ़ के द्वारा चक्काजाम आंदोलन .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 13, 2021

करगीकला हाई स्कूल मे हुए जाति हिंसा सतनाम यूथ फोर्स छत्तीसगढ़ के द्वारा चक्काजाम आंदोलन .... देखिए खास खबर



करगीकला हाई स्कूल मे हुए जाति हिंसा  सतनाम यूथ फोर्स छत्तीसगढ़ के द्वारा चक्काजाम आंदोलन 



सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट


कोटा - विगत 17 सितंबर को कोटा अंतर्गत ग्राम करगीकला के हाई स्कूल में हुए जाती हिंसा के मामले में अब तक किसी भी आरोपी पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं करने तथा आज भी सतनामी समाज व अनुसूचित जाति वर्ग के पीड़ित छात्रों को अब तक न्याय नहीं मिला उल्लेखनीय है कि पूर्व में सतनामी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कोटा एसडीओपी एवं अनुभवी अधिकारी कोटा के समक्ष न्याय मांग कर उचित कार्यवाही की अपेक्षा मे पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है लेकिन आज भी समाज में निराशाजनक मिला है जिससे आक्रोशित होकर सतनामी समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है मामले में न्याय की गुहार लगाने के लिए दिनांक 20 /10/2021 दिन बुधवार को सकरी कोटा मार्ग बालक दास चौक में सतनाम यूथ फोर्स के तत्वधान में सभी सतनामी समाज के द्वारा चक्का जाम कर आंदोलन के लिए जिला कलेक्टर व जिला पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है वही ज्ञापन सौंपने में उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष श्याम बर्मन बिलासपुर जिला अध्यक्ष असकरन दास जोगी प्रदेश प्रभारी मनोज खांडेकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज लहरें सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Pages