बिलासपुर विश्वविद्यालय संबध्द कॉलेजो में प्रवेश की तिथि बढ़ाने छात्रसंघ ने अपर संचालक को सौंपा ज्ञापन..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 13, 2021

बिलासपुर विश्वविद्यालय संबध्द कॉलेजो में प्रवेश की तिथि बढ़ाने छात्रसंघ ने अपर संचालक को सौंपा ज्ञापन..... देखिए खास खबर


बिलासपुर विश्वविद्यालय संबध्द कॉलेजो में प्रवेश की तिथि बढ़ाने छात्रसंघ ने अपर संचालक को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर ब्यूरो चीफ रंजीत तेंदुलकर की रिपोर्ट

बिलासपुर-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छात्रसंघ द्वारा कालेजों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने को लेकर उपसंचालक उच्च शिक्षा छ.ग. को ज्ञापन सौपा गया, ज्ञात हो की अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के साथ प्रदेश के कालेजों में प्रवेश बंद हो चुका है परंतु गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही ही जिसमे बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं अपना भाग्य एडमिशन पाने हेतु आजमा रहे है चुकी सभी का एडमिशन हो पाना संभव नहीं ही , जिसके पश्चात एडमिशन से वंचित छात्र फिर से कालेजों में प्रवेश के लिए ताक में रहेंगे इसलिए छात्रसंघ ने मांग की कि जिन कालेजों में सीटे रिक्त है उनमें पुनः प्रवेश हेतु अंतिम मौका छात्र हित में दिया जाना चाहिए जिससे छात्रों का भविष्य अधर में ना रहे।

जिसमें अपर संचालक उच्च शिक्षा डा कमलेश जी ने छात्रों की मांग को शासन तक रखने की बात कही।

इस दौरान प्रमुख रुप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, जेपी श्रीवास, रोहन भोसले आदि उपस्थित रहे।


Pages