बिलासपुर, रायपुर से गोवा जाने वालों के लिए खुशखबरी.. रेलवे ने इस ट्रेन को लिया नियमित चलाने का फैसला.. देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 27, 2021

बिलासपुर, रायपुर से गोवा जाने वालों के लिए खुशखबरी.. रेलवे ने इस ट्रेन को लिया नियमित चलाने का फैसला.. देखिए खास खबर

 संवाददाता मनोज कुर्रे कोटा बिलासपुर



 बिलासपुर, रायपुर से गोवा जाने वालों के लिए खुशखबरी.. रेलवे ने इस ट्रेन को लिया नियमित चलाने का फैसला.. 



बिलासपुर -रेलवे द्वारा कोरोना महामारी के बाद अब ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है और इस वजह से कई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बना कर चलाया जा रहा है.. हालांकि छोटे रूट की ट्रेनों का परिचालन अभी भी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है लेकिन लंबी दूरी की गाड़ियों को नियमित रूप से चलाने का प्रयास लगातार रेलवे कर रहा है..



गोवा जाने वाले यात्रियों को हमेशा से ही ट्रेन रूट की तलाश रहती है तो झारखंड और छत्तीसगढ़ से सीधे गोवा के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने ले लिया है यह स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी.. जो कि झारखंड के जसीडीह स्टेशन से लेकर गोवा के वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन तक जाएगी..


जसीडीह से लेकर वास्कोडिगामा तक जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ बीते 28 सितंबर को किया गया था.. जिसके बाद अब रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने का फैसला ले लिया है..


ट्रेन संख्या 06397 वास्कोडिगामा-जसीडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर से 28 जनवरी 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को वास्कोडिगामा से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी.. जिसके बाद वह सुबह 5:55 में मडगांव पहुंचेगी यह ट्रेन सुबह 10:45 में हुबली पहुंचेगी ऐसे ही चलते हुए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:35 बजे रायपुर पहुंचेगी और बिलासपुर आने का समय 2:30 होगा..


ट्रैन संख्या 06398 जसीडीह-वास्कोडिगामा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जसीडीह से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1:10 में जसीडीह स्टेशन से प्रस्थान करेगी और मंगलवार की सुबह 4:50 में बिलासपुर पहुंचेगी जिसके बाद सुबह 5:05 में बिलासपुर से प्रस्थान कर यह गाड़ी रायपुर सुबह 6:35 में पहुंचेगी.. जसीडीह वास्कोडिगामा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन


Pages