चिरौटी में हुआ नल जल योजना का भूमि पूजन....... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 27, 2021

चिरौटी में हुआ नल जल योजना का भूमि पूजन....... देखिए खास खबर

 चिरौटी में हुआ नल जल योजना एवं पाइप लाइन का हुआ भूमिपूजन 


पथरिया से देवचरण जोशी की रिपोर्ट 

पथरिया - अंतर्गत ग्राम पंचायत डिघोरा के आश्रित ग्राम  चिरौटी में हुआ नल जल योजना एवं पाइपलाइन का भूमि पूजन किया गया जहां ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला अब हर घर में पानी की मिलेगी सुविधा  जहां ग्राम पंचायत सरपंच हिरदे यादव  एवं युवा कांग्रेस महासचिव बिल्हा विधानसभा अर्जुन जांगड़े के नेतृत्व में भूमि पूजन शुभ कार्य किया गया वही कांग्रेस युवा महासचिव अर्जुन जांगड़े ने कहा कि हमारे ग्राम चिरौटी में विगत कई वर्षों से पानी की समस्याओं से जूझ रहा था साथ ही सड़क की असुविधा के कारण आवागमन में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है था जहां ग्राम चिरौटी मे मुख्यमंत्री शुभम  योजना के तहत आवागमन के लिए मुख्य मार्ग धरदेई से चिरौंटी तक सड़क में मिट्टी निर्माण कार्य किया गया है और ये संभव प्रदेश में कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल एवं बिल्हा छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला के अथक प्रयास से हमारे गांव का काम जारी हुआ है वही ग्राम के प्रेम जांगड़े करन जांगड़े  फलीत निलेश जैसे पंचगढ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे


Pages