कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम - कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में जन जागरण शिविर आयोजित .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Monday, October 25, 2021

कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम - कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में जन जागरण शिविर आयोजित .... देखिए खास खबर

 कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम - कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में जन जागरण शिविर आयोजित 



शिविर में 62 मरीजो की जाॅच एवं उपचार 


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट

मुंगेली // जिला कुष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम - कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में विगत दिवस जन जागरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 मरीजों की जाॅच एवं उपचार की गई। इनमें आॅख के तीन काॅन के तीन, सर्दी खासी के 21, बुखार के 10, कमजोरी के 15, चर्मरोग के 05 और 05 सामान्य मरीज शामिल है। इन मरीजों की जाॅच एवं उपचार जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ सुदेश रात्रे द्वारा की गई और इन मरीजों को दवाई तथा परार्मश भी दिया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी रात्रे ने बताया कि जनजागरूकता शिविर में एक पी.बी. कुष्ठ रोग मरीज की पहचान की गई और तत्काल चिकित्सा प्रारंभ किया गया साथ ही कुष्ठ मरीज को उनके घाव के उपचार हेतु सेल्फ केयर कीट व एमसीआर चप्पल प्रदान की गई। उन्होने बताया कि कुष्ठ रोग की बचाव एवं नियंत्रण के लिए पापलेट के वितरण किया गया। जनजागरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अमिताभ तिवारी डीपीसी प्रभारी जिला कुष्ठ सलाहकार, एनएमए द्वय एन के कौशल, रवि कौशल, फार्मासिस्ट संतोष यादव उपस्थित थे।


Pages