घर पर मिली खून से लथपथ लाश, खून से सराबोर लाश देखकर दहशत का महौल.. मोहल्ले में फैली सनसनी..
रायगढ़ - कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर से लगे गोरखा गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सूचना मिल रही है कि घर पर अकेली निवासरत एक महिला की हत्या कर दी गई है। खून से लथपथ लाश को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला के सर और गले पर चोट के निशान देखे गए हैं। कोतरा रोड थाने के इंस्पेक्टर चमन सिंह घटनास्थल पर पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार महिला गोरखा पुरानी बस्ती में गुरूंग परिवार पिछले 15 सालों से निवास कर रहा है। परिवार में पति पत्नी के अलावा तीन बच्चें है। रायगढ़ शहर में गुरूंग परिवार का मुखिया बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था, जबकि बेटा सूरज जिंदल फैक्ट्री में कार्य करने जाता था तो वहीं एक बेटी समीपस्थ पेट्रोल पंप में कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर कुछ दिन पहले ही अपने गृह देश नेपाल गया हुआ है। लिहाजा घर में महिला के अलावा उसकी बेटी और बेटा ही थे। आज सुबह महिला का बेटा सूरज काम करने जिंदल गया था, जबकि बेटी नवरात्रि उपवास होने के चलते देवी दर्शन के लिए चंद्रपुर गई है
घटनास्थल पर जिस तरह से जमीन पर महिला की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई है उससे आपसी रंजिश ही प्रतीत हो रहा है। जांच में भी संघर्ष के निशान पाए गए है। इसके अलावा गले और सिर पर गहरे चोंट के निशान है। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मर्ग कायम कर हत्यारे की खोजबीन में जुट चुकी है। रायगरज में बढ़ता अपराध बेहद गंभीर विषय बनकर सामने आया हैं।