चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली - मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा कलेक्टर अंजीत वसंत के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा बेहार एवं दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के नेतृत्व में 11 अक्टूबर 2021को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी ए.आर. घृतलहरे पुलिस विभाग, विशिष्ट अतिथि जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजू बाला शुक्ला, थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर सिटी कोतवाली मुंगेली, कार्यक्रम की अध्यक्षता वी0 एन0 वैष्णव प्राचार्य शास. उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंगेली छ. ग. की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। *मुख्य अतिथि के द्वारा चाईल्ड लाईन 1098 कैडल का दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। अतिथियों का फलदार वृक्ष से स्वागत किया!*
*बालिका के द्वारा रंगोली, भाषण, पेटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया !*
मुख्य अतिथि ए. आर.घृतलहरे डीएसपी ने कहा आज प्रत्येक बालिकाओं को लड़के की तरह बराबर के अधिकार है, शासन के द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, हर बालिका लड़को की तरह कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है, पुलिस विभाग हमेशा आपके साथ रहेगें ! अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई दिया गया! विशिष्ट अतिथि जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजुबाला शुक्ला के द्वारा कहा गया कि अनाथ, लवारिस, गुमशुदा, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, बाल श्रमिक, शोषित बच्चे, कोई बच्चा परेशान हो तो चाईल्ड लाईन 1098 में फोन जरूर करें या बाल संरक्षण इकाई में संपर्क कर सकते है, संजीव कुमार ठाकुर थाना प्रभारी के द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दिया उन्होंने कहा कि कोई बच्चा मुसिबत रहे तो चाईल्ड लाईन 1098 में फोन कर मदद ले सकते हैं ! उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया जाता है ताकि बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके, आज के दिन बालिकाओं के अधिकारों व लैंगिक समानता जैसे- विषयों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ! कार्यक्रम का आभार वी.एन. वैष्णव प्राचार्य ने किया ! कार्यक्रम का मंच संचालन उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन मुंगेली के द्वारा किया ! कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी कपिल यादव, वरिष्ठ शिक्षक एस. के. राजपूत, एस.पी. मोहले, विभा साहू, बी.पी. जागड़े एएसआई, आउटरीच वर्कर शनि पोर्ते, कमल यादव, चाईल्ड लाईन काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी, सविता कार्के, संजय बघेल, प्रभा जागड़े, हितेश कुमार, शिक्षक एवं बालिकाओं की उपस्थिति रही !