नवागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, August 16, 2025

नवागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में... देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 



बेमेतरा - वीर बलदानी राजा गुरु बालक दास जी की जयंती में विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अविनाश घृतलहरे के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान कर समाज के वंचित पीड़ित वर्ग के लोगों के लिए रक्तदान देकर रक्त का महादान कर जीवन दान देने के लिए एक कदम आगे आकर रक्तदान करने की अपील की इस अवसर पर अविनाश घृतलहरे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग आज हर परिस्थितियों में आगे बढ़ रही है समाज के लोग अब हर क्षेत्र में चढ़ बढ़कर के समाज के लोगों को आगे अग्रसर आने का मौका दे रहा है समाज के लोग आगे आए और समाज के दबे कुचले वंचित समाज के लोगों को कंधे से कंधे मिला करके उनका हाथ पकड़ के हर सफल काम के लिए आगे ले जाएं जिससे उनकी तरक्की की राह मिले।


Pages