कानून व्यवस्था को मजबूती देने में कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण - कलेक्टर*..... देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, July 16, 2025

कानून व्यवस्था को मजबूती देने में कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण - कलेक्टर*..... देखिए खास खबर......

कानून व्यवस्था को मजबूती देने में कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण - कलेक्टर.......

CG. Right Times news .......

*‘‘ सुरक्षा के साथ कोटवारों के लिए आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन*

मुंगेली, -  रिजर्व पुलिस लाइन मुंगेली में ‘‘पहल’’ बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत कोटवारों के लिए 01 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल शामिल हुए। कलेक्टर ने कोटवारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोटवार प्रशासन की रीढ़ हैं। जिले में कहीं भी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने कानून व्यवस्था महत्वपूर्ण होती है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को मजबूती देने के लिए आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोटवारों की महत्वपूर्ण सूचना से कोई बड़ी घटना टल सकती है, इसलिए अपने कार्यों को गंभीरता से करना है। अपने-अपने गॉवों में नशा मुक्ति के लिए विशेष रूप से कार्य करें, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें, पलायन को रोकने जिले में ही रोजगार के बेहतर विकल्प दिलाने का प्रयास करें। स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, बाल विवाह और अन्य कुप्रथाओं की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के लिए कोटवारों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी कोटवारों को पहचान कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिससे वे महत्वपूर्ण सूचनाओं एवं कार्यों के लिए आसानी से कलेक्टर एवं एसपी सहित अन्य अधिकारियों से मिल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कोटवार मोहन दास के गाने की सराहना की।

    एसपी श्री भोजराम पटेल ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपके सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल है। कोटवारों के इस प्रशिक्षण से उनके कर्तव्य शक्ति एवं अधिकारों का बोध होता है। कोटवार प्रशासन के प्रतिनिधि होते है इसलिए गांव में किसी भी घटना की स्थिति में सजग एवं तत्पर होना है। अपराध नियंत्रण, आमलोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी कोटवार प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का अपने गांव में जाकर बेहतर उपयोग करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा ने कहा कि कोटवारों की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, इससे निश्चित रूप से सभी कोटवारों के जीवन की दिशा बदलेगी। कोटवार पुलिस और प्रशासन के सहयोगी के रूप में हमेशा खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में सभी कोटवारों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अपने अनुभवों को बताया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में कोटवार मौजूद रहे।


Pages