सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पथरिया । आज सोमवार को पथरिया जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन तिथि तय किया गया था। जिसके अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुआ, बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए लौदा जनपद क्षेत्र की जनपद सदस्य चित्ररेखा मनीष जांगड़े को अपना प्रत्याशी घोषित किया। जिसके विरुद्ध कांग्रेस ने भी अपना कोई उम्मीदवार नही उतारा और चित्ररेखा मनीष जांगड़े पथरिया जनपद की निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई।
आपको बता दें कि बीजेपी ने जनपद अध्यक्ष के लिये चल रहे कई अन्य नामो को छोड़कर आखिरी समय मे नया नाम चित्ररेखा का देकर सबको चौका दिया। उनके जीत के साथ समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी है। वही जनपद उपाध्यक्ष के रूप मे दीपिका चंद्रशेखर कौशिक को दूसरी बार जनपद सदस्य जीत के आने पर उनको भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वहीं भाजपा समर्थकों में आतिशबाजी व खुशी का माहौल देखा गया।