सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
युवराज गुरु खुशवंत साहेब के हाथों पालो चढ़ा कर हुए शुभ कार्य
पथरिया - अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदली में तीन दिवसीय सतनाम ग्रंथ मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष विधायक जगतगुरु खुशवंत साहेब मेले में शामिल हुए। आपको बताते चले की मंदिर निर्माण कर्ता स्वर्गीय मंगलदास बघेल जी के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। जिसके यादगार एवं उनके सपने को पूरा करते हुए। उनके पुत्र मानकुमार बघेल व पूर्व सरपंच दिनादास बघेल ग्राम के छड़ीदार भंडारी एवं पूरे ग्रामवासी तथा क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा इस तीन दिवसी सतनाम ग्रंथ एवं गुरु दर्शन मेला का आयोजन किया गया।
अखिल भारती सतनाम सेना के द्वारा युवराज गुरु खुशवंत साहेब जी का डीजे के साथ रैली एवं शोभा यात्रा निकाल कर भव्य रूप से स्वागत किया गया तथा महिलाओं के द्वारा परंपरागत तरीके से गुरु जी का पूजा अर्चना के साथ मंदिर प्रांगण में लाया गया। तत्पश्चात गुरु खुशवंत साहेब जी के द्वारा विधि विधान के साथ मंदिर में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का पूजा अर्चना किया। उसके बाद मंदिर प्रांगण में सतनाम ध्वज पालों चढ़ाया गया। तथा मंच पर गुरुगद्दीसिन के बाद सभी श्रद्धालुओं के द्वारा गुरु जी का आशीर्वाद लिया।
युवराज गुरु खुशवंत साहेब जी के द्वारा सभी मानव समाज को संदेश देते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी के बताएं मार्ग में चलना एवं उस पर विश्वास करना तथा लालच चोरी छुआछूत जुआ नशीली चीजों का सेवन नहीं करना एवं जीवन में कठिनाई की प्रति हमेशा संघर्ष करना जैसे सुंदर वाणी से समाज को संबोधित किया। वही मेला समिति के द्वारा मंदिर प्रांगण में अहाता निर्माण एवं कांक्रीटी कारण के लिए राशि मांग किया गया इस पर अनुसूचित जाति प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने इन दोनों मांगों को पूरा करने का समाज को आश्वासन दिया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता- पूर्व नगर अध्यक्ष पथरिया ग्वाल दास अनंत, पूर्व सरपंच संतोष घृतलहरे - आयोजन कर्ता मंदिर पुजारी मानकुमार बघेल पूर्व सरपंच दिनादास बघेल सेवा निवृत्त न्यायाधीश रायपुर एस.एल.मात्रे, गयाराम टंडन जी अध्यक्ष स.स.सा विधानसभा क्षेत्र बिल्हा गयाराम टंडन ,जी के.डी बंदे, निर्मल दिवाकर , पंडित रोहित टंडन,तारन टंडन, सुशील सतनामी ,सबल प्रसाद डहरिया,नारायण गेंदले, धर्मेंद्र टंडन,सहित क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ता बिल्हा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांव के छड़ीदार भंडारी युवा महिला उपस्थित रहे।