थाना सरगांव क्षेत्र के 02 अपहृत बालिकाओं को 03 घंटे के भीतर किया गया बरामद...... देखिए खास खबर........ - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, March 20, 2025

थाना सरगांव क्षेत्र के 02 अपहृत बालिकाओं को 03 घंटे के भीतर किया गया बरामद...... देखिए खास खबर........

 थाना सरगांव क्षेत्र के 02 अपहृत बालिकाओं को 03 घंटे के भीतर किया गया बरामद.......... 

       


       

CG. Right Times news ............ 

पथरिया - 19 मार्च को वार्ड क्रमांक-02 सरगांव निवासी 02 सूचकों ने उनके नाबालिग पुत्री के गुम हो  जाने का रिपोर्ट दर्ज कराये जिस पर थाना सरगांव में पृथक-पृथक गुम इंसान क्रमांक 10/25 व 11/25 एवं अपराध क्रमांक 25/2025 व 26/2025 धारा 137 (2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भापुसे) को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपहृता बालिकाओं की शीघ्र पता तलाश करने निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर एवं मुखबीर सूचना के आधार पर अपहृत बालिकाओं की पता तलाश के दौरान, तकनीकी आधार पर रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचकर पता तलाश किया जहां पर दोनों अपहृता मिली जिसे उनके परिजन एवं गवाहों के समक्ष बरामदमी पंचनामा तैयार कर  बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, अजय चौरसिया, आरक्षक राहुल यादव एवं महिला आरक्षक प्रतिमा बारमते की भूमिका सराहनीय रहा।


Pages