जिला चिकित्सालय में मरीजों को किया गया कंबल एवं फल का वितरण.........
CG. Right Times news.........
मुंगेली - जिले में बढ़ती ठंड को लेकर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण एवं नगरीय निकायों के चौक-चौराहों में रात के समय अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों एवं जिला अस्पताल मुंगेली परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के संचालक के द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय मंे भर्ती मरीजों को कंबल, दूध, फल एवं अन्य स्वास्थ्यवर्धक सामाग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. रॉय, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रविशंकर प्रसाद देवांगन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के संयोजक सह उपसभापति श्री संजीव गौरहा एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्यगण तथा जन औषधि केन्द्र संचालक उपस्थित थे।