भ्रष्टाचार को उजागर कर रही स्तरहीन निर्माण, SDM ने दिए जांच के निर्देश
सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट
मुंगेली:- पंचायतों में विकास कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार की मदों का उपयोग किया जाता है। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर मुलभुत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कराये जाते हैं। लेकिन कुछ भ्रष्ट जनप्रतिनिधि स्तरहीन निर्माण कर अपनी जेब भरने में लगे रहते है। जिसकी वजह से लोगों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पाती,वहीं भ्रष्टाचारियों द्वारा शासकीय राशि का उपयोग विभिन्न निर्माण कार्यों में करने का दावा कर राशि डकार ली जा रही है।
एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम जरेली से निकल कर सामने आई है। जहाँ जिला पंचायत फंड से करीब पांच लाख की लागत से सतनामी समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम पंचायत के माध्यम कराया जा रहा है। जिसमें घटिया मटेरियल का खुलकर उपयोग किया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके का मुआयना किया गया। जहाँ घटिया सामग्री से निर्माण होना पाया गया। जिसकी जानकारी एसडीएम पथरिया को होने पर उन्होंने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने घटिया निर्माण से साफ इंकार करते हुए मानक सामग्री उपयोग करने का दावा किया है। जबकि मौके पर रखा मटेरियल सरपंच के दावे की पोल स्वयं खोल रही है। घटिया मटेरियल को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जाताई थी। परंतु उनकी बातों को नजरअंदाज कर स्तरहीन निर्माण बदस्तूर जारी था। अब एसडीएम के निर्देश के बाद मामले की जांच की जा रही है।
सरपंच प्रतिनिधि,सूरज निर्मलकर - निर्माण में किसी तरह के घटिया मटेरियल का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
बी.आर.ठाकुर,SDM पथरिया : उक्त निर्माण में घटिया मटेरियल उपयोग करने की जानकारी मिली थी,जिसे लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।