सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
रायपुर -- छत्तीसगढ़ आने से पहले प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद राहुल गांधी जी से भारत जोड़ो यात्रा में मिलने पहुंचे आशीष मोनु अवस्थी
दिल्ली मे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशीष अवस्थी को दिल्ली बुलाया । वहाँ तीनो उम्मीदवारों के साक्षत्कार के बाद आशीष अवस्थी को छःग युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गयी ।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहले तेलंगाना पहुँचकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर अपने नेता राहुल गांधी जी से मार्गदर्शन प्राप्त किया इस अवसर पर उन्होंने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आगे भी संगठन को मजबूत करने को कहा छत्तीसगढ़ में युवाओं के अधिकारों को पूरा करने का संकल्प और छत्तीसगढ़ में बने जन घोषणा पत्र के बारे में भी राहुल गांधी से चर्चा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली। सकारत्मक कार्य करने एवं युवाओं की लड़ाई लड़ते रहने की बात कही।
यात्रा में राहुल जी द्वारा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के उद्देश्य के साथ सम्पूर्ण भारत और सभी कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश भरा हुआ है।