सरपंच रोजगार सहायक एवं इंजीनियर के मिलीभगत से राशि आहरण करने जनपद सीईओ को दिया ज्ञापन..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, February 24, 2022

सरपंच रोजगार सहायक एवं इंजीनियर के मिलीभगत से राशि आहरण करने जनपद सीईओ को दिया ज्ञापन..... देखिए खास खबर

 सरपंच व रोजगार सहायक पर परिवार के सदस्यों ने नाम  फर्जी तरिके से राशि निकालने का आरोप

 


CG right times news

मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सरकार द्वारा युक्ति   निकाली गई। इसके तहत निर्माण स्थल पर हर रोज मजदूरों की हाजरी मस्टर रोल में भरी जाएगी। मजदूरी का पैसा सीधे मजदूरों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। इसके बाद भी ग्राम पंचायत पेटुलकापा  में रोजगार सहायक, सरपंच  की मिली भगत से फर्जी हाजरी लगाकर मनरेगा के तहत सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में हेराफेरी की जा रही है। इसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों को भी नहीं है। 


   जनपद पंंचायत पथरिया के  अंतर्गत ग्राम पेटूलकापा के आश्रीत ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने सरपंच व रोजगार सहायक पर अपने परिवार के लोगों का फर्जी तरिके से मनरेगा कार्य में नाम दर्ज कर राशि आहरण करने का आरोप लगाया गया। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत पेटूलकापा के आश्रित ग्राम देवरी में रामजी के खेत से अमरिका की खेत की ओर मिट्टी-मुरूम का कार्य मनरेगा अंतर्गत सप्ताह भर से चल रहा है। जिसमें पेटूलकापा सहित आश्रित ग्राम के देवरी के ग्रामीण भी मजदूरी कर रहें हैं। वहीं सरपंच व रोजगार सहायक,इंजिनियर मिलिभगत कर उक्त कार्य में सरपंच द्वारा अपने परिवार के सदस्य- नताशा,संजना,कविता, उमाशंकर,धर्मेंद्र,सीमा टण्डन,अभिषेक,रामनारायण, मोतीबाई का नाम दर्ज कर मस्टररोल में फर्जी हाजिरी डालकर राशि आहरण करने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जनपद पंंचायत पथरिया सीईओ से लिखित में शिकायत किया गया है।


 जनपद सीईओ पथरिया -  नारायण बंजारे

मामले पर दो-तीन दिनों में टीम गठित करने की बात कही है।साथ ही जांच के उपरांत जो रिपोर्ट आयेगी उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी ।


Pages