अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर एवं सीईओ राजपूत ने संयुक्त रूप से टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण...... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, February 24, 2022

अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर एवं सीईओ राजपूत ने संयुक्त रूप से टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण...... देखिए खास खबर

जिला पंचायत अध्यक्ष  लेखनी चंद्राकर सीईओ  राजपूत ने संयुक्त रूप से किया टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण


CG right times news

मुंगेली - करोना संक्रमण कीे बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में टीकाकरण का कार्य लगातार निर्धारित टीकाकरण केंद्र में किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी एस राजपूत ने विकासखण्ड लोरमी के टीकाकरण केन्द्र कोदवाबानी, लालपुर, चंदली, झाफल, सारधा, गोंड़खाम्ही, मनोहरपुर, खपरीडीह पहुंचे और उन्होंने वहां संचालित टीकाकरण कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होेंने कहा कि स्वस्थ तथा सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 टीकाकरण जरूरी है। इस हेतु उन्होंने द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए छुटे हुए लोगों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से भी सौजन्य मुलाकात की और उनसे 1 रूपए की दर पर दी जाने वाली चावल की मात्रा, गौठान का संचालन, गोबर खरीदी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन के तहत पेय जल की आपूर्ति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर भी मौजूद थे। 


Pages