सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
जांजगीर/छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व,पुनर्वास एवम आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंग अग्रवाल एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जांजगीर-चाम्पा जिले के संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी सयुंक्त रूप से 23 दिसंबर को अपराह्न 2 बजे जिले के कांग्रेस जनों से न्यू सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे।
सत्ता व संगठन में आपसी तालमेल बनाये रखने की दृष्टी से नेता द्वय के इस पहल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिले के संगठन में जिस तरह से तिवारी ने आपस मे समन्वय व सामंजस्य बना कर काम कर रहें है उसका परिणाम दिख रहा है।जिले के कांग्रेसजनों को लग रहा है कि आने वाले 2023 के चुनाव में कांग्रेस यहाँ सभी 6 विधानसभा में जीत का परचम लहरायेगी।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल एक कड़क और तेज तर्रार मंत्री माने जाते है और उनके इस कार्यशैली को जिले के कांग्रेस जन पसंद भी करते है इसी का परिणाम है कि पूरे जिले में भूपेश बघेल सरकार के कल्याण करी योजनाओं का लाभ सही ब्यक्ति को मिल रहा।कुलमिलाकर जिले में सत्ता व संगठन में अच्छा ताल-मेल है, जिसका फायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलते दिख रहा है।
नेता द्वय के प्रवास के ठीक दूसरे दिन 24 दिसंबर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवम जांजगीर-चाम्पा जिले के सर्वमान्य नेता डॉक्टर चरणदास महंत जिले ग्राम सिवनी (नैला) में सूर्यांश शिक्षण समिति के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे।