बालगृह के बच्चों ने किया कलेक्टोरेट का भ्रमण ... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 27, 2021

बालगृह के बच्चों ने किया कलेक्टोरेट का भ्रमण ... देखिए खास खबर

 मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट



बालगृह के बच्चों ने किया कलेक्टोरेट का भ्रमण 


मुंगेली // बालगृह के बच्चों ने आज जिला कलेक्टोरेट का भ्रमण किया और कलेक्टर अजीत वसंत ने मुलाकात की। बालगृह के बच्चों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा  बेहार के मार्गदर्शन में कलेक्टर वसंत से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर वसंत ने बच्चों को तन्मयता से पढ़ाई कर जिले के नाम रोशन करने की समझाईश दी। इसके पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी बेहार ने बच्चों के संरक्षण एवं संस्था में दी जा रही सुविधाओं तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और उन्होने कलेक्टर वसंत एवं अधीक्षक डी.आर आंचला को बच्चों द्वारा निर्मित गुलदस्ता भेंट की। तत्पश्चात् कलेक्टर वसंत एवं पुलिस अधीक्षक आंचला द्वारा बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तक, ड्राईग सीट एवं कलर पेसिंल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व बालगृह के बच्चों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सभी विभागों के कार्यालयों का भी भ्रमण और अवलोकन कर कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित किया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बालगृह के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Pages