बिलासपुर से मनोज कुर्रे की रिपोर्ट
सिम्स में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,एमएस पुनीत हटाए गए ,डीन तृप्ति नागरिया का भी तबादला ,
बिलासपुर – सिम्स की बिगड़ी हुई चिकित्सा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए बड़ी प्रशासनिक सर्जरी शासन स्तर पर की गई है। सिम्स की डीन डाक्टर तृप्ति नगरिया को तबादले में रायपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। वही डाक्टर पुनीत भारद्वाज को एमएस से हटाते हुए उनके बदले डाक्टर नीरज शिंदे को एमएस बनाया गया है।
कोरोना काल की दूसरी लहर से ही सिम्स की चिकित्सीय व्यवस्था बिगड़ने लगी थी, हालत यह हो गया था कि रोजाना दर्जनों मरीज उपचार से वंचित हो रहे थे, वही व्यवस्था बिगड़ने के बाद भी प्रबंधन की कमान संभालने में अधिकारी वर्ग लगातार विफल हो रहे थे, उपचार से वंचित होने वाले व चिकित्सक, स्टाफ के दुर्व्यवहार का शिकार होने वाले लोग लगातार इसकी शिकायत शासन स्तर पर करते आ रहे थे।
इसी के तहत मंगलवार को तबादले करते हुए सिम्स डीन डॉ. तृप्ति नागरिया को पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया गया है।उनकी जगह इसी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. केके सहारे को सिम्स का नया डीन बनाया गया है।
इसके अलावा एमएस डॉ. पुनीत भारद्वाज को पद से हटाते हुए डॉ. नीरज शिंदे को एमएस बनाया गया है। मालूम हो कि आने वाले दिनों में तबादले की नई लिस्ट भी जारी की जाएगी। इसमें अन्य डाक्टर व अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय है।