बहु के साथ चाचा ससुर ने की छेड़छाड़ ,आरोपी जेल
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली -पथरिया -थाना अंतर्गत ग्राम पड़ीयाईन में एक महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है ।पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि महिला से छेड़छाड़ एंव मारपीट करने का शिकायत थाने में दर्ज की है। जिसमे मंगलवार की सुबह 9 बजे ग्राम पड़ीयाईन की महिला अपने घर के आंगन में खाना बना रही थी । तभी उसी समय उसके चाचा ससुर आरोपी गंगा प्रसाद पात्रे घर अंदर आया और बुरी नजर से देखते उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया महिला द्वारा मना करने पर उसके हाथ एंव गले को दबाकर उसके सिर को दीवाल से टकराकर उसे नीचे जमीन पर गिरा दिया। जिससे महिला के हाथ एंव कान में अत्यधिक चोटे आई है। चुकी घर मे महिला का पति बाहर पलायन करने चला गया और वह गांव में अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रहता है । घटना करने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया था जिसे पथरिया पुलिस पकड़कर थाना लाया जहा आरोपी के खिलाफ धारा 354 , 323 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया ।इस कार्यवाही में एएसआई राठौर , प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव , जगदीश कोशले , आरक्षक वीरभद्र सिंह उपस्थित रहे ।