मनोज कुर्रे कोटा बिलासपुर
तखतपुर दुर्गा विसर्जन देखकर आ रहे युवकों पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर
. तखतपुर :- तखतपुर में दुर्गा विसर्जन देखकर आ रहे दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया। जिसमें दो युवकों की हालत काफी गंभीर है। घटना तखतपुर थाने के पास पुराने बस स्टेंड की बताई जा रही है। इस चाकूबाजी में कुल 4 युवकों को गम्भीर चोट आई है जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलो को बिलासपुर सिम्स भेजा गया है जिन तीन आरोपियों ने इन पर चाकू से हमला किया है उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो पक्षों में हुए विवाद में तमेर पारा एवं देवांगन पारा के लोग शामिल है जिसमें गजानंद देवांगन पिता मनोहर राजा देवांगन पिता सुरेश एवं दीप देवांगन पिता मनोहर,लेखराम पिता अरुण देवांगन को गंभीर घायल अवस्था में बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है । वही आरोपी अविनाश डहरिया गोलू धुरी ,बबलू नवरंग एवं अन्य सहित दो को गिरफ़्तार कर लिए गए जिनके ऊपर अपराध क्रमांक 468/21 धारा 294,323,506,307,34 ipc गम्भीर धारा के तहत कार्यवाही की गई है।